सिंगापुर: प्रेमिका की हत्या करने वाली भारतीय को 20 साल की जेल, जानें मामला
सिंगापुर में 40 वर्षीय भारतीय एम कृष्णन को अपनी प्रेमिका की हत्या का दोषी मानते हुए 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है। टुडे ऑनलाइन के मुताबिक, कृष्णन ने 2019 में अपनी 40 वर्षीय प्रेमिका मल्लिका बेगम रहमानसा अब्दुल रहमा की पुरुषों के साथ संबंधों से तंग आकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पिछले हफ्ते उसने हाई कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें 20 साल की सजा सुनाई गई।
शादी के बाद मल्लिका को डेट कर रहा था कृष्णन
रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णन ने 2015 में मल्लिका को डेट करना शुरू किया था। उस समय कृष्णन पहले ही शादीशुदा था। मल्लिका की भी 2 शादियां हो चुकी थीं, जिससे उनको 2 बेटियां थीं। दोनों के रिश्ते का खुलासा तब हुआ जब नवंबर, 2015 को कृष्णन और मल्लिका घर के शयनकक्ष में शराब पी रहे थे। इस दौरान कृष्णन की पत्नी ने उन्हें देख लिया। इस बात पर कृष्णन और उनकी पत्नी के बीच मारपीट हुई थी।
मल्लिका के पुरुषों के साथ संबंध स्वीकार करने पर कृष्णन ने की हत्या
इस खुलासे के बाद कृष्णन और मल्लिका साथ रहने लगे। 2017 में कृष्णन ने मल्लिका को छोटी बात पर पीटा भी था। 15 जनवरी, 2019 को मल्लिका ने कृष्णन के सामने अपने कई पुरुष दोस्तों के साथ यौन संबंध की बात कबूली, जिससे क्रोधित होकर कृष्णन ने मल्लिका को लात-मुक्का मारा, पसलियां तोड़ी और सिर अलमारी से मार दिया। मल्लिका के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी कृष्णन ने उसे पीटा, जिससे 17 जनवरी को उनकी मौत हो गई।