कनाडा: खालिस्तानियों ने निकाली इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी, उच्चायोग ने जताया खेद
क्या है खबर?
कनाडा के ब्रैम्पटन में सिख परेड के दौरान निकाली गई झांकी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या करने का दृश्य दिखाया गया। इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है।
झांकी में इस दृश्य के साथ पोस्टर में लिखा था, "ये है बदला।" परेड में खालिस्तानी झंडे को भी दिखाया गया।
मामले को लेकर कनाडा उच्चायोग ने एक बयान जारी कर खेद जताया है और इस कृत्य की निंदा की है।
परेड
क्या कहा कनाडा उच्चायोग ने?
परेड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 4 जून को निकाली गई झांकी में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 के दंगों को भी बैनर के माध्यम से दिखाया गया।
भारत में कनाडा उच्चायोग ने कहा, "कनाडा में झांकी की खबरों से स्तब्ध हूं, जिसमें दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया था। नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं। मैं स्पष्ट रूप से इन गतिविधियों की निंदा करता हूं।"
ट्विटर पोस्ट
परेड में निकाली गई विवादित झांकी का दृश्य
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को #Canada में खालिस्तानियों ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया।
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) June 8, 2023
भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर ने इसकी निंदा की है. pic.twitter.com/LAwa3qSUcY