बांग्लादेश में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, हत्या के बाद महिला के शव को टुकड़ों में काटा
बांग्लादेश में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां अबु बक्र नामक शख्स ने पहले एक हिंदू महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की तरह उसने भी महिला के शरीर के टुकड़े कर दिए और कुछ टुकड़ों को एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को उसकी ठीकलिव-इन पार्टनर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
चार साल से लिव-इन में रह रहा था आरोपी
बांग्लादेश पुलिस के अनुसार, एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने वाला अबु बक्र पिछले चार साल से खुलना शहर के गोबरचाका चौक इलाके में सपना नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था। यहां उसने बता रखा था कि सपना उसकी पत्नी है और मकान मालकिन को उनके रिश्ते की हकीकत के बारे में नहीं पता था। सपना पास में ही एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी।
सपना के साथ रहने के बावजूद पीड़िता के करीब आया बक्र
पुलिस ने बताया कि सपना के साथ रहने के बावजूद बक्र हाल ही में कविता रानी नामक महिला के करीब आने लगा और मुलाकात के पांचवें ही दिन 5 नवंबर को जब सपना नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए अस्पताल गई हुई थी, तब कविता को अपने घर बुला लिया। हालांकि घर पर किसी बात को लेकर कल्पना और बक्र में झगड़ा हो गया, जिसके बाद बक्र ने गुस्से में आकर कविता की गला घोंट कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने सिर को किया धड़ से अलग, हाथों को काटा
हत्या के बाद बक्र ने कविता के सिर को धड़ से अलग कर दिया, वहीं उसके हाथों को भी काट कर एक नाले में फेंक आया। कविता के सिर को उसने घर पर ही एक पॉलीथीन बैग में रख दिया, वहीं धड़ को एक बक्से में बंद कर दिया। इसके बाद वह घटना की ही रात सपना के साथ ढाका भाग गया। हालांकि उसके अगले दिन काम पर न पहुंचने से पूरे मामले का खुलासा हो गया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
हत्या के अगले दिन 6 नवंबर को जब बक्र काम पर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने एक व्यक्ति को उसके घर भेजा, जिस पर ताला लगा हुआ था। काफी समय तक बक्र का कुछ पता न चलने पर मकान मालिक को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौक पर पहुंच कर जब घर का ताला तोड़ा तो अंदर कवित का सिर और धड़ मिला।
7 नवंबर को गाजीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया बक्र
घर पर कविता का शव मिलने के बाद बांग्लादेश पुलिस ने 6 नवंबर की रात ही आरोपी को पकड़ने के लिए रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) के साथ सर्च अभियान लॉन्च कर दिया और अगले दिन गाजीपुर जिले से बक्र को सपना के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में बक्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसके बयान के आधार पर कविता के हाथ भी बरामद कर लिए गए हैं।
क्या है दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 26 वर्षीय श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर लगा है। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर मई में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इन टुकड़ों को उसने 18 दिन तक अंधेरे में अलग-अलग जंगलों में फेंका।