फिनलैंड की राजधानी के पास स्कूल में गोलीबारी; 13 वर्षीय बच्चे की मौत, 2 घायल
क्या है खबर?
फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के बाहर एक प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी का मामला सामने आया है। हमले में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं।
रॉयटर्स के मुताबिक, गोलीबारी की घटना राजधानी के बाहर वंता शहर के विएर्टोला स्कूल में हुई। स्कूल में पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक 800 छात्र पढ़ते हैं।
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मामले में पीड़ित छात्रों की पहचान उजागर नहीं हुई है।
गोलीबारी
स्कूल से काफी दूर पकड़ा गया संदिग्ध हमलावर
गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे स्कूल को घेर लिया। बच्चों को भी स्कूल से सैंकड़ों मील दूर दूसरे भवन में ले जाया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को शहर से दूर सिल्टामाकी उपनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसका हथियार जब्त कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि अन्य संदिग्धों की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया है।
जांच
संदिग्ध की उम्र काफी छोटी
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने प्रारंभिक पूछताछ में हमले की बात स्वीकार कर ली है। उसकी उम्र काफी छोटी बताई जा रही है। उसे सामाजिक सेवाओं की देखभाल में रखा गया है।
फिनलैंड की आंतरिक मंत्री मारी रैनटेनेन ने एक्स पर कहा, "दिन की शुरुआत भयावह तरीके से हुई... मैं केवल उस दर्द और चिंता की कल्पना कर सकता हूं जो इस समय कई परिवार अनुभव कर रहे हैं। संदिग्ध अपराधी को पकड़ लिया गया है।"