कश्मीर मुद्दे पर साथ देने वाले देशों का नाम पूछा तो भड़क गए पाकिस्तानी विदेश मंत्री
क्या है खबर?
पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि कश्मीर मामले पर 58 देशों ने उसका समर्थन किया है।
इस बारे में जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से सवाल पूछा गया तो वो भड़क उठे।
दरअसल, एक टीवी शो में कुरैशी से बार-बार कह रहे थे कि कश्मीर मुद्दे पर 58 देशों ने पाकिस्तान का साथ दिया है।
जब एंकर ने उनसे उन 58 देशों के नाम गिनाने को कहा तो कुरैशी भड़क गए।
प्रतिक्रिया
एंकर पर बरस पड़े कुरैशी
जब एंकर ने कुरैशी से 58 देशों के नाम गिनाने को कहा तो कुरैशी ने एंकर से पूछा, "आप किसके एजेंडे पर काम कर रहे हैं। क्या आप मुझे ये बताएंगे कि किस देश ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का समर्थन किया है और किस ने नहीं? आप जो मन में आए, वो लिख सकते हैं।"
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इमरान के इस भाषण को ट्वीट किया है तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है।
दावा
UNHRC में पाकिस्तान ने कही थी 58 देशों के समर्थन की बात
दरअसल, पिछले महीने पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में एक संयुक्त बयान दाखिल किया था।
इसमें पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसे कश्मीर मामले पर 58 देशों का समर्थन हासिल है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि उसका समर्थन करने वाले 60 देश कौन से हैं।
पाकिस्तान ने तब कहा था कि इन देशों की सूची भारत को सौंपी जाएगी, लेकिन भारत को ऐसी कोई सूची नहीं मिली।
जानकारी
पाकिस्तान के दावे पर उठे थे सवाल
भारतीय अधिकारी ने इस पर कहा था कि पाकिस्तान ने इन देशों का नाम नहीं बताया। इसका मतलब है कि कुछ छिपाया गया है। वह देशों के नाम बता सकता था, लेकिन इन देशों ने सार्वजनिक तौर पर कश्मीर मुद्दे पर कुछ नहीं बोला है।
बौखलाहट
कश्मीर मुद्दे पर बौखलाहट में है पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद से पाकिस्तान बौखलाहट में है।
पाकिस्तान ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठाया, लेकिन उसे कहीं से सफलता नहीं मिली।
इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में कहा था कि भारत ने UN के रिजॉल्यूशन के खिलाफ जाकर कश्मीर से गैरकानूनी तरीके से अनुच्छेद 370 हटा लिया।
उन्होंने कहा था कि कश्मीर से कर्फ्यू हटने के बाद वहां खून की नदियां बहेंगी।