अमेरिका: एलीगेंट एयरलाइंस के विमान में भयंकर टर्बुलेंस; महिला कर्मी की हड्डी टूटी, कई यात्री घायल
अमेरिका की एलीगेंट एयरलाइंस के विमान को भयंकर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। एक महिला कर्मी के पैर की हड्डी टूट गई, जबकि एक यात्री के माथे से खून निकल आया। एयरलाइंस के विमान ने उत्तरी कैरोलिना से फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरी थी। विमान में 179 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक दल के 4 सदस्य और 2 यात्री घायल हुए हैं।
लैंडिंग से पहले हुआ टर्बुलेंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान ने 12 जुलाई को उत्तरी कैरोलिना से उड़ान भरी थी। फ्लोरिडा के सेंट पीट-क्लियरवॉटर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले विमान ने भयंकर टर्बुलेंस का सामना किया। इस दौरान चालक दल की महिला सदस्य हवा में उछलकर गिर पड़ी, जिससे उनके पैर में चोट आई। एक यात्री शौचालय में गिर गईं, जिससे उनकी आंख के ऊपर घाव हो गया। विमान के उतरते ही 2 यात्रियों और 2 चालक दल के सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया गया।