पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में केबल कार में आई खराबी, 3,000 फीट की ऊंचाई पर फंसे बच्चे
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में केबल कार में अचानक खराबी आने से 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोग 3,000 फीट की ऊंचाई पर फंस गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह केबल कार के तार टूटने की वजह से लोग ऊंचाई पर फंस गए। सूचना के बाद पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर लोगों को बचाने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के बट्टाग्राम पहुंच गया।
लोग 5 घंटे से अधिक से लटके हुए हैं। बचाव अभियान जारी है।
खतरा
नदी को केबल कार से पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे
जानकारी के मुताबिक, यह केबल कार निजी तौर पर स्थानीय लोगों की ओर से नदी पार करने के लिए चलाई जाती है। बच्चे नदी को पार करने के लिए केबल कार का उपयोग करते हैं। इलाके में नदी पार करने के लिए सड़क और पुल नहीं हैं।
बताया जा रहा है कि बच्चों के केबल कार में बैठने के बाद कुछ आगे जाने पर यह रुक गई। रोजाना करीब 150 बच्चे केबल कार से नदी पार कर स्कूल जाते हैं।
अभियान
बचाव अभियान में आ रहीं कठिनाईयां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन और बचाव टीम मौके पर पहुंच गई थीं, लेकिन पहाड़ और ऊंचाई अधिक होने के कारण बचाव अभियान ठीक से चल नहीं सका। ऐसे में सेना के हेलीकॉप्टर को बुलाना पड़ा।
पाकिस्तान के अंतरिम आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सेना के हेलीकॉप्टर बच्चों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
बच्चों को बचाने पहुंचा हेलीकॉप्टर
Pakistan rescue helicopter is near the chair lift, rescue operation is going on..
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) August 22, 2023
8 schoolchildren and teachers were stranded in a cable car in Battagram’s Allai tehsil.#Pakistan #Battagram #helicopter #chairlift #helicopter #chairlift #KhyberPakhtunkhwa pic.twitter.com/d0hXKWTZyb