Page Loader
हज की आड़ में भिखारियों को सऊदी अरब भेज रहा पाकिस्तान, कड़ी चेतावनी मिली
पाकिस्तान हज और उमराह की आड़ में सऊदी अरब भेज रहा भिखारी

हज की आड़ में भिखारियों को सऊदी अरब भेज रहा पाकिस्तान, कड़ी चेतावनी मिली

लेखन गजेंद्र
Sep 25, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

धार्मिक यात्रा की आड़ में पाकिस्तान अपने यहां के भिखारियों को सऊदी अरब भेज रहा है, जिस पर सऊदी के अधिकारियों ने नाराजगी जताई है। पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को मामले में चेतावनी जारी की है। साथ ही सऊदी के मंत्रालय ने आग्रह किया कि पाकिस्तानी भिखारियों को उमराह वीजा के तहत राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए कार्रवाई की जाए।

चेतावनी

पाकिस्तान ने शिकायत के बाद उठाया कदम

सऊदी के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया तो इसका पाकिस्तानी उमराह और हज यात्रियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सऊदी की शिकायत के बाद पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने इसे रोकने के लिए "उमराह अधिनियम" लागू करने का निर्णय लिया है। उमराह अधिनियम का उद्देश्य उमराह यात्राओं की सुविधा प्रदान करने वाली ट्रैवल एजेंसियों को विनियमित करना तथा उन्हें कानूनी निगरानी के अधीन लाना है।

समस्या

सऊदी में 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तान के

पिछले साल तीर्थयात्रियों के वेश में 16 भिखारियों को सऊदी जाने वाले विमान से उतार दिया गया और उन्हें भीख मांगने के लिए खाड़ी राज्य जाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस साल मई में सऊदी सरकार ने एक फतवा जारी कर बिना परमिट हज जाने पर रोक लगाई और उल्लंघन करने पर 2.22 लाख रुपये जुर्माना और निर्वासन का प्रावधान किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पकड़े गए 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तान के हैं।