
सऊदी अरब: फीफा विश्व कप स्टेडियम के निर्माण कार्य में लगे पाकिस्तानी मजदूर की मौत
क्या है खबर?
सऊदी अरब के अल-खोबर शहर में फीफा विश्व कप स्टेडियम के निर्माण कार्य में लगे एक प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई है।
प्रवासी श्रमिक की पहचान पाकिस्तान के मुहम्मद अरशद के रूप में हुई है, उनकी 12 मार्च को अरामको स्टेडियम के निर्माण के दौरान ऊपरी मंजिल से गिरकर मौत हुई थी।
अरशद की मौत की पुष्टि बेसिक्स ग्रुप ने की, जो एक बेल्जियम की बहुराष्ट्रीय निर्माण कंपनी है। कंपनी सिक्स कंस्ट्रक्ट स्टेडियम के मुख्य ठेकेदारों में एक है।
मौत
कैसे हुई मौत?
कंपनी ने एक बयान में बताया कि 3 कर्मचारियों की एक टीम ऊंचाई पर फॉर्मवर्क ऑपरेशन (कंक्रीट के लिए सांचे बनाना) में लगी हुई थी।
प्लेटफॉर्म पर काम करते समय वह झुक गया। तीनों मजदूरों के पास व्यक्तिगत फ़ॉल-अरेस्ट सिस्टम लगे हुए थे, जबकि अरशद घटना के समय एंकर पॉइंट से जुड़ा नहीं था और गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अरशद सितंबर 2024 से वहां काम पर था।
चिंता
कई मजदूरों की मौत को लेकर उठ चुके हैं सवाल
खाड़ी राज्य को 3 महीने पहले 2024 में फीफा विश्व कप की मेजबानी दी गई है, जिसके लिए स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।
मानवाधिकार समूहों ने प्रवासी मजदूरों को लेकर चिंता जताई है, उन्होंने मजदूरों के खतरों पर चेतावनी दी है। पहले भी कई बांग्लादेशी श्रमिकों की संदिग्ध मौत हो चुकी है।
अरशद की मौत के बाद भी कर्मचारियों की बैठक बुलाकर जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करने को कहा गया था।