रूसः इमरजेंसी लैंडिंग करते वक्त विमान में लगी आग, 41 यात्रियों की मौत
रूस मेें एक विमान हादसे में दो बच्चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई है। इमरजेंसी लैंडिंग करते वक्त एयरोफ्लोट एयरलाइन के सुखोई सुपरजेट विमान में आग लग गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि लैंडिंग से पहले विमान के पिछले हिस्से से आग की लपटें उठ रही हैं और जैसे ही विमान ने लैंड किया, ये लपटें और तेज हो गई। विमान में सवार 78 में से 37 यात्रियों को बचा लिया गया है।
हादसे की वजह साफ नहीं
विमान ने मॉस्को से रूस के उत्तरी शहर मुरमान्स्क के लिए उड़ान भरी थी। जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 37 लोगों को बचा लिया गया है। अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है।
यात्रियों ने कहा- विमान पर बिजली गिरी
जांच समिति ने कहा कि वो ये देख रहे हैं कि कहीं पायलट की तरफ से तो कोई गलती नहीं हुई है। वहीं कुछ यात्रियों ने इस हादसे के लिए मौसम को जिम्मेदार बताया है। विमान में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने कहा कि उड़ान भरते ही विमान पर बिजली गिर गई थी। एक यात्री ने बताया कि अचानक से विमान पीछे मुड़ा और इमरजेंसी लैंडिंग की गई। उन्होंने बताया कि विमान लैंडिंग करते वक्त हिचकोले खा रहा था।
रूस के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदव ने हादसे पर संवेदना प्रकट की और जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में सवार यात्रियों को बचाने में इसलिए भी देरी हो गई क्योंकि वो अपना सामान निकालने की जिद करते रहे। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि विमान ने पहले भी इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई।
अप्रैल से सेवा में आया था विमान
मॉस्को से उड़ान भरने के 30 मिनट के भीतर ही विमान में खराबी आ गई थी। लैंडिंग के दौरान इसके इंजन में आग लग गई थी, जिससे इसके कई सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था। इस विमान का निर्माण 2017 में हुआ था इसे इस साल अप्रैल से इस्तेमाल करना शुरू किया गया था। बता दें, एयरोलोफ्ट को दुनिया की सबसे आधुनिक बेड़े वाली कंपनियों में से एक माना जाता है।