इमरान खान की पूर्व पत्नी ने कहा- सेना की कठपुतली हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
क्या है खबर?
पुलवामा हमले के बाद दिए गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रेहम ने इमरान को पाकिस्तानी सेना की कठपुतली बताते हुए कहा कि इमरान ने अपने भाषण में वही बोला है जो पाकिस्तान की सेना ने उन्हें बोलने को कहा था।
बता दें, इमरान खान ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि भारत ने बिना सबूतों के पाकिस्तान पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है।
बयान
"विचारधारा से समझौता कर सत्ता में आए इमरान"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहम ने कहा कि इमरान अपनी उदार नीतियों और विचारधारा से समझौता कर सत्ता में आए हैं।
उन्होंने कहा कि यह मत मानिये कि इमरान की खुद की कोई नीति हैं। वे केवल वही कहते और करते हैं जो उनसे कहलवाया जाता है।
रेहम ने कहा कि पाकिस्तान में चुनावों के वक्त कई धार्मिक कट्टरता वाली राजनैतिक पार्टियां सामने आई और चुनावों में खूब हिंसा हुई। इमरान ने ईशनिंदा कानून का इस्तेमाल किया है।
हमले पर बयान
इमरान ने मंगलवार को दिया था पुलवामा हमले पर बयान
पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर आधिकारिक बयान देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उल्टा भारत पर ही आरोप लगा दिए।
उन्होंने कहा, "मेरा बयान भारत सरकार के लिए है। उन्होंने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाए हैं।"
इमरान ने कहा कि अगर भारत सबूत देता है तो वे जांच के लिए तैयार हैं।
इस दौरान इमरान ने फिर से कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि भारत से कश्मीर को लेकर बात होनी चाहिए।
बयान
"हमला हुआ तो देंगे करारा जबाव"
भारत को गीदड़भभकी देते हुए इमरान ने कहा, "अगर भारत सरकार सोचती है कि वह हम पर हमला करेगी और हम उसका जबाव नहीं देने की नहीं सोचेंगे, तो यह गलत है और हम हमले का जबाव देंगे।"
उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरु करना इंसान के हाथ में है, लेकिन यह कहां लेकर जाएगा, यह केवल भगवान जानता है।"
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विवाद केवल बातचीत से ही सुलझ सकता है।
बयान
पाकिस्तान को बताया आतंक से पीड़ित
इमरान ने अपने बयान में आगे कहा, "पाकिस्तान को इससे क्या फायदा है? पाकिस्तान ऐसे मौके पर ऐसा क्यों करेगा जब वह स्थिरता की तरफ जा रहा है?"
उन्होंने कहा, "पिछले 15 साल से हम आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, इससे हमें कोई फायदा नहीं है। हर बार कश्मीर में कुछ भी होता है तो पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया जाता है।"
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान को खुद आतंकवाद से काफी नुकसान हुआ है।
आरोप
तलाक के बाद से ही इमरान पर हमलावर रही हैं रेहम
पत्रकार रह चुकीं रेहम ने जुलाई, 2015 में इमरान से निकाह किया था। हालांकि, दोनों लंबे समय तक साथ नहीं रह पाए और 10 महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया।
तलाक के बाद रेहम ने कहा था कि इमरान से शादी का मतलब था कि पाकिस्तान का हर शख्स उनकी निजी जिंदगी में दखल दे सकता था।
इमरान के प्रधानमंत्री बनने पर रेहम ने कहा था कि इमरान ने 20 करोड़ लोगों को मूर्ख बनाया है।