Page Loader
हिंदुओं के खिलाफ वीडियो को कनाडा ने घृणास्पद बताया, कहा- देश में नफरत की जगह नहीं
कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ धमकी भरा वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया

हिंदुओं के खिलाफ वीडियो को कनाडा ने घृणास्पद बताया, कहा- देश में नफरत की जगह नहीं

लेखन गजेंद्र
Sep 22, 2023
01:06 pm

क्या है खबर?

कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ धमकी भरा वीडियो सामने आने के बाद सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में नफरत, धमकी और आक्रामकता के लिए कोई जगह नहीं है। सुरक्षा और आपात प्रबंधन देखने वाले 'सार्वजनिक सुरक्षा कनाडा' ने एक्स पर लिखा, 'कनाडा में नफरत के लिए कोई जगह नहीं। एक ऑनलाइन वीडियो का प्रसार, जिसमें हिंदू कनाडाई लोगों को कनाडा छोड़ने के लिए कहा गया है, अपमानजनक और घृणास्पद है। कनाडाई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है।'

बयान

मंत्रालय ने और क्या कहा?

मंत्रालय ने लिखा, 'आक्रामकता, घृणा, धमकी या भय भड़काने के कृत्यों का इस देश में कोई स्थान नहीं है और वे केवल हमें विभाजित करने का काम करते हैं। हम सभी कनाडाई लोगों से एक-दूसरे का सम्मान करने और कानून के शासन का पालन करने का आग्रह करते हैं। कनाडाई अपने समुदायों में सुरक्षित महसूस करने के पात्र हैं।' बता दें कि हिंदू फोरम कनाडा ने सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी थी।

विवाद

क्या है मामला?

19 जून को खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर को वैंकूवर में गोली मारी गई थी। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का दावा है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट हो सकते हैं और भारतीय एजेंट्स और हत्या के बीच संभावित संबंधों के विश्वनीय आरोप हैं। हालांकि, भारत सरकार ने सभी आरोपों को खारिज किया, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनियक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच कनाडा में हिंदुओं को धमकियां मिल रही हैं।