
पाकिस्तान: प्रधानमंत्री की पार्टी के नेता ने लाइव टीवी पर पत्रकार से की मारपीट, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अगर आपको टीवी पर डिबेट देखने का शौक़ होगा, तो आपने भी कई बार डिबेट के दौरान नेताओं, प्रवक्ताओं और पत्रकार को आपस में लड़ते-झगड़ते हुए देखा होगा।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला पाकिस्तान में सामने आया है।
दरअसल, पाकिस्तान में एक लाइव टीवी डिबेट शो के दौरान पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी PTI के नेता मसरूर अली सियाल और पत्रकार इम्तियाज़ खान फ़रान के बीच मारपीट शुरू हो गई।
आइए घटना के बारे में विस्तार से जानें।
मामला
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
डिबेट के दौरान दोनों के बीच किसी बात पर तीखी बहस हुई, जिसके बाद वे लाइव शो में आपस में ही भीड़ गए।
ग़ुस्से में वे एक-दूसरे पर मुक्के भी बरसाने लगे। सारी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इस समय मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के बाद शो को इस तरह शुरू कर दिया गया जैसे कि कुछ हुआ ही न हो।
वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।
आलोचना
PTI ने की घटना की आलोचना
वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि सियाल और फ़रान दोनों 'न्यूज़ लाइन विद आफ़ताब मुगेरी' शो में एक गरमागरम बहस में उलझे हुए हैं।
PTI नेता पहले पत्रकार को फ़र्श पर धक्का देते हैं और उन्हें घूरना शुरू कर देते हैं।
बाद में शो में आए अन्य मेहमानों और सेट पर चालक दल द्वारा दोनों को अलग किया गया।
वहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली PTI ने इस घटना की काफ़ी आलोचना की है।
पुराना मामला
अन्य PTI नेता ने भी मारा था पत्रकार को थप्पड़
इस घटना पर स्वतंत्र पत्रकार नायला इनायत ने कहा, "क्या यह नया पाकिस्तान है? PTI के मसरूर अली सियाल ने कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज़ खान पर लाइव न्यूज़ शो के दौरान हमला किया।"
वहीं, कराची के उर्दू भाषी लोगों के अधिकारों के लिए अमेरिका स्थित एक एडवोकेसी ग्रुप 'वॉयस ऑफ कराची' के सदस्य वासे ज़लील ने लिखा, "कुछ दिन पहले #PTI के फ़वाद ने सामी अब्राहम को थप्पड़ मारा और अब सियाल ने फ़रान को मारा।"
ट्विटर पोस्ट
नायला इनायत का ट्वीट
Is this Naya Pakistan? PTI's Masroor Ali Siyal attacks president Karachi press club Imtiaz Khan on live news show. pic.twitter.com/J0wPOlqJTt
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 24, 2019
जानकारी
फ़रान को दिसंबर में चुना गया था प्रेस क्लब का अध्यक्ष
बता दें कि फ़रान को पिछले साल दिसंबर में कराची प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया था। कराची प्रेस क्लब वह स्थान है, जहाँ सरकार, लोगों और संगठनों द्वारा नागरिक और मानवाधिकारों की मांग के लिए प्रदर्शन, रैलियां और विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं।