पाकिस्तान: हाइवे पर महिला से गैंगरेप, पुलिस प्रमुख बोले- अकेली क्यों बाहर गई थी
रेप के लिए रेप पीड़िता को ही जिम्मेदार ठहराने के एक पुलिस अधिकारी के बयान के खिलाफ पाकिस्तान के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पीड़िता का हाईवे पर उसके बच्चों के सामने ही गैंगरेप किया गया था और मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने उस पर ही दोष मढ़ते हुए कहा था कि उसे देर रात बिना किसी पुरुष साथी के सफर नहीं करना चाहिए था। आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
हाईवे पर खराब हो गई थी पीड़िता की कार
फ्रांस से पाकिस्तान आई पीड़ित महिला गुरूवार जल्द सुबह लाहौर-सियालकोट हाईवे के जरिए अपने दो बच्चों के साथ लाहौर से गुजरांवाला जा रही थी, तभी रास्ते में उसकी कार खराब हो गई। पीड़िता के अनुसार, वह मदद आने का इंतजार कर रही थी, तभी कुछ पुरुषों ने आकर उसकी कार की खिड़की तोड़ दी और उसे बाहर निकाल लिया। इसके बाद वे उसे पास के ही खेत में ले गए और उसके बच्चों के सामने ही उसका रेप किया।
लाहौर पुलिस प्रमुख बोले- बहन-बेटियों को रात को बाहर नहीं निकलने देना चाहिए
मामले में विवाद तब खड़ा हो गया जब मामले की जांच कर रहे लाहौर पुलिस प्रमुख उमर शेख ने पीड़िता को ही डांट लगाते हुए कहा कि उसे बिना किसी पुरुष के उसे अकेले रात में सफर नहीं करना चाहिए था। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तानी समाज में किसी को भी अपने बहनों-बेटियों को रात में यात्रा नहीं करनी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि महिला फ्रांस से है, इसलिए उसने पाकिस्तान को भी उतना ही सुरक्षित समझ लिया।
शेख के बयान के खिलाफ कई शहरों में सड़कों पर उतरे लोग
शेख के इसी बयान पर विवाद हो गया है और कई शहरों में झंडे औ बैनर लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की एक बड़ी तादाद है। पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने भी शेख के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि कोई भी चीज रेप जैसे अपराध को जायज नहीं ठहरा सकती। वहीं एक्टिविस्ट खादिजा सिद्दिकी ने कहा कि शेख का बयान पीड़िता पर ही दोष मढ़ने की सामाजिक सोच का प्रतीक है।
विपक्षी पार्टियों ने की कार्रवाई की मांग
पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) ने मामले में शेख का इस्तीफा मांगा है, वहीं अन्य विपक्षी पार्टी जमान-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराजुल हक ने दोषियों को पकड़ने के लिए सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
प्रधानमंत्री इमरान खान बोले- करीबी नजर रख रहा हूं
वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह मामले पर करीबी नजर रख रहे हैं और उन्होंने जांचकर्ताओं को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़े अपराधों से निपटने के लिए कानूनों में बदलाव करने की बात भी कही। बता दें कि पाकिस्तानी संसद ने इसी साल बच्चों की हत्या और यौन उत्पीड़न के दोषियों को खुलेआम फांसी देने संबंधी बिल पारित किया है।
अभी तक एक भी मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं
मामले में कार्रवाई की बात करें तो पुलिस ने पूछताछ के लिए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इनमें महिला पर हमला करने वाला एक भी आरोपी शामिल नहीं है। हमलावर महिला के गहने, तीन ATM कार्ड और कैश भी लूटकर ले गए थे।