Page Loader
इराक: स्वीडन के दूतावास में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, कुरान जलाने से नाराजगी
इराक में स्वीडन के दूतावास में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई (तस्वीर: ट्विटर/@Tammuz_Intel)

इराक: स्वीडन के दूतावास में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, कुरान जलाने से नाराजगी

लेखन गजेंद्र
Jul 20, 2023
01:37 pm

क्या है खबर?

इराक की राजधानी बगदाद में स्थित स्वीडन के दूतावास में गुरुवार को सैंकड़ों प्रदर्शनकारी जबरन घुस गए और भवन में आग लगा दी। हालांकि, घटना में दूतावास के किसी कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा। इराक के विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की और सुरक्षा बलों को दूतावास की रक्षा करने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि यह हमला शिया धर्मगुरु मुकतदा सद्र के समर्थकों की ओर से प्रदर्शनों के बाद हुआ।

हमला

क्या है मामला?

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में बकरीद के मौके पर एक शख्स ने मस्जिद के सामने कुरान जलाकर प्रदर्शन किया था। उसे स्वीडिश कोर्ट ने अभिव्यक्ति की आजादी के तहत अनुमति दी थी। इसके कुछ दिन बाद स्वीडन में दूसरी बार कुरान जलाने की योजना बनाई गई थी। घटना के बाद तुर्की, सऊदी अरब, पाकिस्तान, मोरक्को और अमेरिका समेत कई देशों ने विरोध जताया था। इसी के मद्देनजर इराक में शिया धर्मगुरु के समर्थकों ने प्रदर्शन कर दूतावास पर हमला किया।