पाकिस्तान: इमरान खान बोले- EVM से चुनाव होते तो नहीं होती धांधली
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से चुनाव होते तो धांधली की सारी समस्याएं एक घंटे में खत्म हो जातीं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक खान ने अदियाला जेल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि EVM से धांधली की दिक्कतें दूर हो जातीं, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों और सत्ता ने इसे पाकिस्तान में लाने की योजना पर पानी फेर दिया।
चुनाव में धांधली का आरोप लगा चुके हैं खान
पाकिस्तान में पिछले महीने आम चुनाव हुए थे। खान का आरोप है कि उनकी पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों को जीतने से रोकने के लिए इनमें बड़े स्तर पर धांधली हुई थी। खान ने दावा किया उनकी पार्टी को 3 करोड़ वोट मिले थे, जो अन्य 17 पार्टियों के कुल वोट से ज्यादा थे। कई संगठनों ने धांधली को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस धांधली को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने लेकर गई।
क्या रहे थे पाकिस्तान चुनाव के नतीजे?
पाकिस्तान के आम चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने 100 से अधिक सीटें जीती थीं। इनमें से ज्यादातर PTI समर्थित हैं। दूसरी तरफ PML-N को 75 और PPP को 54 सीटों पर जीत मिली। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) को 27 सीटें मिलीं, जो फिलहाल नई गठबंधन सरकार का समर्थन कर रही है। चुनाव के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए। संसद में हंगामे और नारेबाजी के बीच उन्हें 336 में से 201 वोट मिले।