
अमेरिकी सेना का था अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान, तालिबान ने कहा- कई लोग मारे गए
क्या है खबर?
सोमवार को अफनागिस्तान के गजनी प्रांत में जो विमान क्रैश हुआ था, वो अमेरिकी सेना का था। तालिबान और अफगनिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता दोनों ने इस बात की पुष्टि की है।
इस क्रैश में कितने लोग मारे गए अभी तक ये स्पष्ट नहीं है।
इसके अलावा क्रैश के कारण और क्या तालिबान ने विमान पर हमला किया था, इसके बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि गजनी तालिबान के नियंत्रण वाला इलाका है।
पृष्ठभूमि
शुरूआत खबरों में किया गया था यात्री विमान क्रैश होने का दावा
सोमवार को गजनी प्रांत के देह याक इलाके में दोपहर 01:10 बजे एक विमान क्रैश हुआ था।
शुरूआती खबरों में इस विमान के अफगानिस्तान की सरकारी एरियाना अफगान एयरलाइंस का यात्री विमान होने की बात कही गई।
रिपोर्ट्स में विमान में 83 लोगों के सवार होने की बात कही गई थी।
हालांकि एरियाना एयरलाइंस ने बयान जारी कर उसके सभी विमानों के सुरक्षित होने की बात कही थी।
इसके बाद विमान की पहचान को लेकर संशय पैदा हो गया था।
ट्वीट
अब विमान के अमेरिकी सेना से जुड़े होने की पुष्टि
अब अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल सोनी लैगेट ने ट्वीट करके इस विमान के अमेरिकी सेना से जुड़े होने की पुष्टि की है।
सोमवार रात को अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अमेरिका का बम गिराने वाला E-11 विमान आज अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में क्रैश हो गया। क्रैश के कारणों की जांच हो रही है। अभी तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं कि दुश्मन के हमले के कारण क्रैश हुआ।'
दावा
तालिबान ने किया कई अमेरिकी सैनिकों के मरने का दावा
इसके अलावा तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने भी क्रैश हुए विमान के अमेरिकी सेना से जुड़े होने की पुष्टि की है।
उन्होंने क्रैश में कई अमेरिकी सैनिकों के मरने का दावा भी किया है।
वहीं तालिबान से जुड़े एक अफगानी पत्रकार ने दुर्घटनास्थल पर दो शवों को देखने की बात कही है। उन्होंने विमान के अगले हिस्से की बुरी तरह जले होने का दावा किया।
उनके अनुसार, दुर्घगटनास्थल के आसपास स्थानीय तालिबानियों को तैनात किया गया है।
क्रैश का कारण
विमान क्रैश के कारण पर दो तरह के दावे
सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें क्रैश विमान का मलबा अमेरिकी सेना के E-11 विमान जैसा दिख रहा है।
इसके अलावा विमान के क्रैश होने के कारणों को लेकर भी दो तरह के दावे सामने आ रहे हैं।
एक दावे के अनुसार विमान खुद क्रैश हुआ, जबकि दूसरे दावे में आतंकवादियों के विमान को मार गिराने की बात कही जा रही है।
हालांकि किसी भी दावे को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ट्विटर पोस्ट
जलते विमान का वीडियो आया सामने
Another video of #US aircraft which was shot down by #Taliban in #Ghazni #Afghanistan . pic.twitter.com/UKJW938Prf
— Asim Sameem (@AsimSameem) January 27, 2020
जानकारी
अफगानिस्तान में क्या चल रहा है?
2001 में 9/11 आतंकी हमले के बाद अफगानिस्तान में आई अमेरिकी सेना यहां से जाने की तैयारी कर रही है। इस बीच तालिबान की कोशिश फिर से सत्ता हथियाने की है। इसके मद्देनजर तालिबान और अमेरिका में शांति वार्ता भी हुई थी जो असफल रही।