फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने पहले की हमास की आलोचना, बाद में हटाई गई
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास की कुछ टिप्पणियां रविवार को फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी में सामने आईं, जिसमें उन्होंने हमास और उसके कार्यों की आलोचना की थी। यह टिप्पणी फिलिस्तीन की WAFA वेबसाइट पर अब्बास और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की फोन पर बातचीत के बयान में सामने आई थीं। दोनों इजरायल और हमास की घातक बमबारी पर चर्चा कर रहे थे। बाद में बिना कोई स्पष्टीकरण के खबर से हमास का संदर्भ हटा दिया गया।
क्या कहा था अब्बास ने?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WAFA की मूल रिपोर्ट में राष्ट्रपति अब्बास ने कहा था, "हमास की नीतियां और कार्य फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं और फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (PLO) फिलिस्तीनियों का वैध प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधित्व करता है।" राष्ट्रपति ने जोर दिया कि PLO की नीतियां, कार्यक्रम और निर्णय उसे फिलिस्तीनी लोगों का एकमात्र वैध प्रतिनिधि बनाती हैं और अन्य किसी संगठन की नीतियां ऐसा नहीं करतीं। बाद में बयान से ये हिस्सा हटा दिया गया।
दोनों पक्षों के नागरिकों की हत्या को अब्बास ने अस्वीकार्य बताया
WAFA की रिपोर्ट में बताया गया कि मादुरो के साथ बातचीत में अब्बास ने दोनों पक्षों के नागरिकों की हत्या को अस्वीकार्य बताया और बंदियों की रिहाई का आह्वान किया। अब्बास की टिप्पणी क्यों हटाई गई, इस पर WAFA और अब्बास के कार्यालय ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। बता दें कि अब्बास PLO के भी प्रमुख हैं। PLO इजरायल के साथ अमेरिका द्वारा प्रायोजित शांति वार्ता में फिलिस्तीनियों का प्रतिनिधित्व कर चुका है।