पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के पास लगभग 100 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश
क्या है खबर?
पाकिस्तान में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का ये विमान कराची एयरपोर्ट के पास एक आवासीय इलाके में जाकर गिरा।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में विमान में लगभग 100 यात्रियों के होने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जिन मकानों पर विमान गिरा है, वो पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
मामले में अन्य जानकारियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
विमान और मकान हुई पूरी तरह तबाह
Pia Plane airbus 320 crash near karachi airport,hits 4 to 5 houses,91 passenger onboard.#planecrash pic.twitter.com/NtetVn0BzM
— Khurram Ansari (@khurram143) May 22, 2020
दुर्घटना
लैडिंग से एक मिनट पहले गिरा विमान
पाकिस्तान के 'जियो न्यूज' के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान एयरबस A320 था और इसकी फ्लाइट PK-303 लाहौर से कराची आ रही थी।
कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैडिंग से मात्र एक मिनट पहले ये विमान मलीर की मॉडल कॉलोनी के पास स्थित जिन्ना गार्डन इलाके में क्रैश हो गया।
खबरों के अनुसार, दुर्घटना से एक मिनट पहले तक विमान से संपर्क बना हुआ था।
विमान में 85 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य बताए जा रहे हैं।
बचाव अभियान
तंग गलियों और भीड़ के कारण हो रही बचाव अभियान में दिक्कतें
जिस इलाके में विमान गिरा, वहां कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। इलाके में तंग गलियों के कारण एंबुलेंस को आने में परेशानी हो रही है। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के कारण भी राहत-बचाव कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन को मदद करने के लिए पाकिस्तानी सेना की क्विक एक्शन फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के जवान मौके पर पहुंच गए हैं।
बयान
मरने वालों में पांच साल का एक बच्चा भी शामिल
बचाव में लगे एक शख्स ने बताया कि 15-20 लोगों को मलबे के अंदर से निकाला जा चुका है। अब तक आठ लोग घायल मिले हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा चुका है।
मलब से पांच साल के एक बच्चे और अन्य एक शख्स का शव भी बरामद हुआ है। मलीर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है और लोगों को घटनास्थल पर इकट्ठा नहीं होना चाहिए।
यात्री
PIA ने जारी की यात्रियों की सूची
PIA ने विमान में सवार यात्रियों की एक सूची जारी की है जिसमें 51 पुरुष, 31 महिला और नौ बच्चे शामिल हैं। एयरलाइंस के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने कहा कि ये कहना जल्दबाजी होगी कि विमान किसी तकनीकी खराबी के कारण गिरा और क्रैश का कारण पता लगाने के लिए एक स्वतंत्र जांच की जरूरत पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि एयर मार्शल असशद मलिक स्थिति का जायजा लेने के लिए दो घंटे में कराची पहुंचेंगे।