पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा के मस्जिद में आत्मघाती धमाका, वरिष्ठ मौलाना समेत 5 की मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ। धमाके में मौलाना हामिक उल हक हक्कानी समेत कई लोगों की मौत हुई है।
धमाका प्रांत में नौशहरा शहर के पास अखोरा खट्टक इलाके में दारुल उलूम हक्कानिया में उस समय हुआ, जब जुमे (शुक्रवार) की नमाज खत्म हुई थी।
पुलिस का कहना है कि धमाके में 5 से अधिक लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।
धमाका
मस्जिद के अंदर मौजूद था आतंकवादी
खबरों के मुताबिक, धमाके को अंजाम देने वाला आतंकवादी नमाज के दौरान मस्जिद के मुख्य हॉल में मौजूद था और नमाज खत्म होते ही उसने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने बताया कि कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और 12 से अधिक घायल हुए हैं।
विस्फोट में वरिष्ठ धार्मिक नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी की भी मौत हो गई। घटना के समय मस्जिद में काफी भीड़ थी।
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान में धमाका
IT'S FRIDAY!
— Treeni (@TheTreeni) February 28, 2025
BREAKING: Suicide blast in Pakistan during Friday prayers at Darul Uloom Haqqania Madarsa in Akora Khattak.
JUI-S chief Maulana Hamid-ul-Haq and his son reportedly killed.
Over a dozen dead, several injured.
The Madrasa is known for producing top Taliban… pic.twitter.com/ToUE3cwcjY