Page Loader
शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की उम्मीद, सऊदी अरब को बताया 'तटस्थ' जगह
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सऊदी अरब में नरेंद्र मोदी से बातचीत की उम्मीद

शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की उम्मीद, सऊदी अरब को बताया 'तटस्थ' जगह

लेखन गजेंद्र
May 22, 2025
02:58 pm

क्या है खबर?

भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की उम्मीद है, जिसके लिए उन्होंने सऊदी अरब को सही जगह बताई है। शरीफ ने पत्रकारों से कहा कि भारत-पाकिस्तान वार्ता के लिए चीन को संभावित स्थल माना जा सकता है, लेकिन इसे तटस्थ विकल्प नहीं मान सकते। शरीफ ने कहा कि भारत इसके लिए कभी सहमत नहीं होगा, सऊदी अरब मेजबानी के लिए दोनों पक्षों को स्वीकार्य एक तटस्थ देश हो सकता है।

बयान

ट्रंप की मध्यस्थता की पेशकश के बाद पाकिस्तान ने बढ़ाया

प्रधानमंत्री शरीफ का बयान उस समय आया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराने की बात कह रहे हैं। इस बार उन्होंने लगातार 8वीं बार यह बात दोहराई है, जबकि भारत लगातार इसका खंडन करता आ रहा है। वहीं पाकिस्तान ट्रंप के बयान का समर्थन कर रहा है। बता दें कि भारत ने दो टूक कहा है कि वह दोनों देशों के बीच किसी अन्य की मध्यस्थता नहीं चाहता है।

मायने

क्या आतंकवाद पर बात करेंगे शरीफ?

पत्रकारों ने प्रधानमंत्री आवास में शरीफ से पूछा कि भारत सिर्फ आतंकवाद पर बात करना चाहता है, ऐसे में क्या पाकिस्तान उसकी बात स्वीकार करेगा? इस पर शरीफ ने कहा कि वह आतंकवाद के साथ-साथ कश्मीर, पानी और व्यापार, इन सभी मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा करना चाहते हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बात का अभी तक भारत ने कोई जवाब नहीं दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को फिर दोहराया कि पाकिस्तान से आतंकवाद और PoK पर ही बात होगी।