LOADING...
'ऑपरेशन सिंदूर' में क्षतिग्रस्त हुआ पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस फिर बंद, होगी मरम्मत
पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस एक बार फिर बंद किया गया (फाइल तस्वीर: एक्स/@TacticalKafir)

'ऑपरेशन सिंदूर' में क्षतिग्रस्त हुआ पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस फिर बंद, होगी मरम्मत

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2025
05:53 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के पंजाब में स्थित रहीम यार खान एयरबेस के लिए एक बार फिर से बंद कर दिया गया है। इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया गया है, यह वही एयरबेस है, जिसे भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मिसाइलों से हमला कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। बताया जा रहा है कि यह एयरबेस 4 जुलाई, 2025 तक बंद रहेगा। इसमें कुछ मरम्मत का कार्य किया जाना है।

एयरबेस

पहले 18 मई तक बंद किया गया था एयरबेस

विशेषज्ञ डेमियन सैमन ने एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तान ने एक बार फिर रहीम यार खान के लिए NOTAM जारी किया है, मई 2025 में भारत द्वारा क्षतिग्रस्त रनवे अब 4 जुलाई, 2025 तक अनुमानित रूप से ऑफलाइन रहेगा।' इससे पहले पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने 10 मई को बताया था कि एयरबेस का रनवे 18 मई तक बंद रहेगा। बता दें, यह पाकिस्तान के रणनीतिक एयरबेस में एक है, जो इसी नाम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतर है।

निशाना

भारत ने बरसाई थी ब्रह्मोस मिसाइल

पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी, जिसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इस दौरान भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से रफीकी, मुरीद, नूर खान, रहीम यार खान, जैकोबाबाद, सरगोधा और चुनियन समेत कई पाकिस्तानी सैन्य अड्डों और एयरबेस को निशाना बनाया था। 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में कहा था कि रहीम यार खान एयरबेस पता नहीं कब खुलेगा, ICU में पड़ा है।