LOADING...
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और शहबाज शरीफ की मुलाकात होगी, असीम मुनीर भी मौजूद होंगे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और शहबाज शरीफ की मुलाकात होगी, असीम मुनीर भी मौजूद होंगे

लेखन गजेंद्र
Sep 16, 2025
06:28 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। इस मौके पर पाकिस्तान के फील्ड मॉर्शल असीम मुनीर भी मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान के खैबर न्यूज के मुताबिक, यह मुलाकात 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की बैठक से इतर आयोजित की जा रही है। बता दें कि मई में भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद यह पहली बार है जब ट्रंप और शरीफ दोनों आमने-सामने बातचीत करेंगे।

बातचीत

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

रिपोर्ट के मुताबिक, बातचीत के एजेंडे में कई जरूरी मुद्दों को शामिल किया गया है, जिसमें पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ से लेकर कतर पर इजरायली हमले के परिणाम पर बातचीत शामिल है। इसके अलावा इस उच्च-स्तरीय वार्ता में पाकिस्तान-भारत के तनावपूर्ण हालात पर भी चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि कतर और सऊदी अरब दोनों ने ट्रंप और शरीफ के बीच बातचीत का समर्थन और अनुमोदन व्यक्त किया है।

यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी UNGA में शामिल नहीं होंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ पाकिस्तान का कूटनीतिक पक्ष मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने के लिए 17 सितंबर से 3 देशों की प्रमुख विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। शरीफ सऊदी अरब, ब्रिटेन और अमेरिकी की यात्रा करेंगे। सबसे पहले वे सऊदी अरब जाएंगे, जहां क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNGA में भाग नहीं लेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे।