LOADING...
सिंधु जल समझौते के निलंबन पर पाकिस्तान का बयान, भारत के फैसले को अवैध बताया
पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को लेकर बुलाई बैठक

सिंधु जल समझौते के निलंबन पर पाकिस्तान का बयान, भारत के फैसले को अवैध बताया

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2025
03:16 pm

क्या है खबर?

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया है, जिस पर पाकिस्तान का बयान आया है। पाकिस्तान की ओर से भारत के फैसले को "जल युद्ध" और अवैध कदम बताया गया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी। पाकिस्तान का कहना है कि भारत एकतरफा फैसला नहीं ले सकता है, वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

बयान

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री ने किया ट्वीट

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री अवैध लेघारी ने एक्स पर लिखा, 'सिंधु जल संधि को भारत द्वारा लापरवाही से स्थगित करना जल युद्ध की कार्रवाई है। यह एक कायरतापूर्ण, अवैध कदम है। हर बूंद हमारे अधिकार में है और हम इसे पूरी ताकत से बचाएंगे - कानूनी रूप से, राजनीतिक रूप से और वैश्विक रूप से।' बताया जा रहा है कि पाकिस्तान इसका जवाब देने के लिए शिमला समझौते को निलंबित और भारत के साथ अन्य समझौते रद्द कर सकता है।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान की बैठक