Page Loader
पाकिस्तान: मुरीदके में सरकारी संस्थान परिसर में बना था लश्कर का मरकज-ए-तैयबा, खंडहर में तब्दील हुआ

पाकिस्तान: मुरीदके में सरकारी संस्थान परिसर में बना था लश्कर का मरकज-ए-तैयबा, खंडहर में तब्दील हुआ

लेखन गजेंद्र
May 16, 2025
01:59 pm

क्या है खबर?

भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मुरीदके में स्थित जिस आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र को मिसाइल से उड़ाया गया था, वह सरकारी स्वास्थ्य और शिक्षा कॉम्पलेक्स परिसर के अंदर था। इस बात की तस्दीक खुद वहां की मीडिया कर रही है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में मुस्तकबिल ने ग्राउंड रिपोर्ट में दिखाया कि किस तरह पाकिस्तान को भारत के साथ युद्ध छेड़ना काफी महंगा पड़ा और 'ऑपरेशन सिंदूर' में काफी नुकसान हुआ है।

वीडियो

पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गई मस्जिद

भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन चलाकर पंजाब प्रांत के शहर मुरीदके में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें एक मरकज-ए-तैयबा मस्जिद भी शामिल थी। यह मस्जिद लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है, जिसे 1987 में बनाया गया था। यहां आतंकियों को पाकिस्तानी सरकार के नाक के नीचे प्रशिक्षित किया जाता है। हालांकि, भारतीय हमले में मस्जिद पूरी तरह के ध्वस्त हो चुकी है और खंडहर में बदल गई है। दो मंजिला इमारत के खंभे ढह चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

तबाही की ग्राउंड रिपोर्ट