
लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक आमिर हमजा लाहौर में घायल, अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
पाकिस्तान के लाहौर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सह-संस्थापक आमिर हमजा एक हादसे में घायल हो गया। वह अस्पताल में भर्ती है।
बताया जा रहा है कि हमजा अपने घर के अंदर एक दुर्घटना के कारण घायल हुआ है। सोशल मीडिया पर उसके गोली से घायल होने की बात कही जा रही है, जबकि जांच में यह झूठ पाया गया।
लश्कर के 17 संस्थापक सदस्यों में से एक हमजा को लेकर पाकिस्तान से कोई बयान नहीं आया है।
हादसा
अमेरिका ने हमजा को किया है आतंकवादी घोषित
अमेरिका के वित्त विभाग ने LeT को आतंकवादी संगठन घोषित किया है और आमिर हमजा को प्रतिबंधित आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया है।
बताया जाता है कि हमजा लश्कर की केंद्रीय समिति में रह चुका है और उसने हिरासत में लिए गए आतंकवादियों की रिहाई के लिए धन जुटाने, भर्ती करने और बातचीत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हमजा को आतंकवादी हाफिज सईद का दाहिना हाथ माना जाता है।
पहचान
2018 में हमजा ने लश्कर से खुद को अलग कर लिया
हमजा अफगान मुजाहिदीन का दिग्गज है और उसे लंबे समय से लश्कर का एक प्रमुख विचारक माना जाता है। वह उग्र भाषण देता है और लश्कर के आधिकारिक प्रकाशन का संपादक रहा है।
वर्ष 2018 में जब पाकिस्तान सरकार ने लश्कर से जुड़े चैरिटी संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर वित्तीय कार्रवाई की तो हमजा ने खुद को लश्कर से अलग कर लिया।
इसके बाद उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए खुद का जैश-ए-मनकाफा नामक अलग समूह बनाया।