पाकिस्तान: पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में सिलेंडर में विस्फोट, 2 की मौत
पाकिस्तान में पेशावर से क्वेटा शहर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में सिलेंडर में विस्फोट होने से दो यात्रियों की मौत हो गई और चार यात्री घायल हैं। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता बाबर अली ने बताया कि हादसा चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजरते समय हुआ। विस्फोट जाफर एक्सप्रेस के बोगी संख्या चार में सिलेंडर फटने की वजह से हुआ था। ट्रेन में सवार एक यात्री अपने साथ सिलेंडर लेकर आया था और उसे शौचालय में छिपा दिया था।
आतंकी साजिश का शक, किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली
जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड दल और बचाव दल पहुंच गया है। धमाका काफी जबरदस्त बताया जा रहा है जिससे मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अभी तक धमाके की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह कोई आतंकी साजिश हो सकती है। इसी महीने क्वेटा के पुलिस लाइन क्षेत्र में एक बम धमाका हुआ था जिसमें पांच की मौत हुई थी।