Page Loader
पाकिस्तान: इमरान खान के समर्थकों की इस्लामाबाद मार्च के दौरान पुलिस से झड़प, 5 की मौत
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों का इस्लामाबाद में हिंसक प्रदर्शन

पाकिस्तान: इमरान खान के समर्थकों की इस्लामाबाद मार्च के दौरान पुलिस से झड़प, 5 की मौत

लेखन गजेंद्र
Nov 26, 2024
09:40 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों की सोमवार को राजधानी इस्लामाबाद की ओर मार्च के दौरान पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 119 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पाकिस्तान सरकार ने विरोध मार्च को देखते हुए इस्लामाबाद में सेना तैनात की है। प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। मंगलवार को सभी प्रदर्शनकारी कई रणनीतिक इमारतों के करीब इकट्ठा होंगे और डी-चौक तक मार्च निकालेंगे।

प्रदर्शन

खान की पत्नी की अगुआई में बढ़ रहे प्रदर्शनकारी

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की अगुआई में रविवार को विरोध मार्च शुरू हुआ है। इसमें हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान तेहरिक-ए-इंसाफ (PTI) के झंडे लेकर सड़क पर उतर आए हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मार्च के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी गई, जबकि 4 पैराट्रूपर्स को प्रदर्शनकारियों ने वाहनों से कुचल दिया। इस दौरान शहर में 22 पुलिस वाहनों में आग लगाई गई है। पार्टी ने जनता से भी प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है।

चेतावनी

सरकार ने PTI को चेतावनी दी

सरकार ने PTI समर्थकों को रोकने के लिए बैरियर, कंटेनर, कंक्रीट के अवरोधक का उपयोग किया है। हालांकि, इससे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और झड़प शुरू हो गई। सरकार ने PTI को विरोध-प्रदर्शन खत्म करने या शहर से बाहर ले जाने के लिए कहा है, लेकिन बुशरा बीबी ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने PTI समर्थकों को उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र से दूर रहने को कहा और गंभीर परिणाम की चेतावनी दी।

प्रदर्शन

पाकिस्तान में क्यों हो रहा प्रदर्शन?

पाकिस्तान में इमरान खान की PTI पार्टी के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि 2022 में अविश्वास प्रस्ताव लाकर इमरान सरकार हटाई गई थी। इसके बाद 200 से ज्यादा मामले लादकर उनको पिछले साल गिरफ्तार कर लिया गया। अभी वे रावलपिंडी की अदियाला जेल में हैं। उन्हें कई मामलों में जमानत मिल चुकी है। फरवरी में हुए आम चुनाव में इमरान की पार्टी को चुनाव चिन्ह नहीं दिया गया, फिर भी सबसे अधिक सीटें जीतीं। हालांकि, सरकार नहीं बना सके।

ट्विटर पोस्ट

इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद पहुंचे