पाकिस्तान में SCO सम्मेलन के बीच इमरान खान को एकांत कारावास भेजा गया, सबका संपर्क काटा
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चल रहे 2 दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के बीच खबर आई है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान सरकार ने एकांत कारावास में भेज दिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि इमरान को एक अकेली अंधेरी कोठरी में रखा गया है, जिसमें बिजली नहीं है। उन्हें अब अपने बेटों से साप्ताहिक कॉल करने की भी अनुमति नहीं है।
इमरान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी
गोल्डस्मिथ ने सोशल मीडिया पर बताया कि व्यक्तिगत मुलाकातों को रोकने के साथ कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए 10 सितंबर को उनके लंदन में रहने वाले बेटों, सुलेमान और कासिम खान से बातचीत बंद करा दी गई है। गोल्डस्मिथ ने बताया कि इमरान को सेल से बाहर जाने की अनुमति नहीं और जेल के रसोइए को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इमरान का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं, उनके वकील सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
पिछले साल से रावलपिंडी जेल में बंद हैं इमरान
पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार आने के बाद इमरान को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। वह अभी रावलपिंडी की आदिलाला जेल में बंद हैं। SCO सम्मेलन से पहले सरकार ने इमरान खान के सैकड़ों समर्थकों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने उनकी रिहाई की मांग करते हुए इस्लामाबाद में मार्च निकालने का प्रयास किया था। बता दें कि गोल्डस्मिथ 1995 से 2004 तक इमरान खान की पत्नी रहीं हैं।