
पाकिस्तान ने भी भारतीय राजनयिक को 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा
क्या है खबर?
भारत ने मंगलवार को नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक राजनयिक को निष्कासित किया, तो इससे पाकिस्तान बौखला गया।
पाकिस्तान ने भी भारतीय कार्रवाई के जवाब में कदम उठाते हुए इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी को 'पर्सोना नॉन ग्रेटा' यानी अवांछित व्यक्ति घोषित किया है।
पाकिस्तान की सरकार ने भारतीय अधिकारी को भी 24 घंटे में देश छोड़ने के लिए अल्टीमेटम जारी किया है।
जवाब
पाकिस्तान ने भी लगाया आरोप
पाकिस्तान की सरकार ने भी भारतीय अधिकारी पर अपनी कार्रवाई को लेकर एक बयान जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि इस्लामी सरकार ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी को उनकी विशेष स्थिति के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त पाया है, जिसके कारण उन्हें अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि फैसले से भारत सरकार को अवगत कराया गया है।
बता दें कि दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग में अब 29 अधिकारी कार्यरत हैं।
कार्रवाई
भारत ने क्यों हटाया था पाकिस्तानी अधिकारी?
भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया था कि भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के अनुरूप गतिविधियों का उल्लंघन करने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है।
बयान में कहा गया कि अधिकारी को 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया है और उच्चायोग के प्रभारी को इस संबंध में अधिकारिक आपत्तिपत्र जारी कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कदम उठाने को कहा गया है।
जानकारी
दोनों तरफ घट गई है राजनयिकों की संख्या
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या के बाद भारत ने कूटनीतिक कार्रवाई कर पाकिस्तान उच्चायोग से 55 अधिकारियों को हटाकर 30 कर दिया था और भारत ने इस्लामाबाद से 25 राजनयिकों को वापस बुलाया था।