भारत की कार्रवाई का डर, पाकिस्तान ने सीमा पर तैनात किए F-16 और स्पेशल फोर्स
भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर की गई एयरस्ट्राइक के पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) अलर्ट पर है। पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू जहाज F-16 के पूरे बेड़े को पूर्वी सीमा पर तैनात किया है। हिंदुस्तान टाइम्स को सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के साथ लगे सीमाई इलाके में एयरस्पेस को पूरी तरह नहीं खोला है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्स ब्रिगेड को भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार तैनात किया गया है।
पाकिस्तान ने तैनात किए F-16
अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर इन अधिकारियों ने बताया कि उनके पास पुख्ता जानकारी है कि पाकिस्तान ने जॉर्डन और अमेरिका से लिए गए F-16 लड़ाकू विमानों को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हाई अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तानी सेना ने पुलवामा हमले के तुरंत बाद नियंत्रण रेखा पर एयर डिफेंस सिस्टम और राडार को तैनात कर दिया था। पाकिस्तान को डर था कि भारत पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कोई कदम उठा सकता है।
पाकिस्तान लगातार कर रहा है सीजफायर उल्लंघन
इन अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी तेज कर दी। पाकिस्तान ने सुंदरबनी, नौशेरा, पूंछ, भिंभर गली और कृष्णाघाटी सेक्टर में बार-बार भारी हथियारों से गोलीबारी की। एयर स्ट्राइक के दिन यानी 26 फरवरी को पाकिस्तान ने 19 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। इससे अगले दिन 16 और 28 फरवरी को 26 बार पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की गई।
दो महीनो में 467 बार सीजफायर का उल्लंघन
नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटनाएं लगातार जारी है। बीते दो महीनों में कुल 467 बार सीजफायर का उल्लंंघन किया गया है। अकेले फरवरी में पाकिस्तान की तरफ से 251 बार गोलीबारी की गई है। वहीं अगर बीते सालों के हिसाब से देखें तो पाकिस्तान ने 2017 में 971 बार सीजफायर उल्लंघन किया था। साल 2018 में यह संख्या बढ़कर दोगुना से भी ज्यादा 2,140 हो गई।
भारतीय सेना पूरी तरह मुस्तैद
पाकिस्तान के अलर्ट को देखते हुए भारत ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। इन अधिकारियों ने सीमा पर भारतीय तैयारियां के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि भारतीय सेना हर प्रकार के उकसावे देने के लिए तैयार है।