LOADING...
भारत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत कई लोगों का एक्स अकाउंट बंद
भारत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत कई लोगों के एक्स अकाउंट बंद

भारत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत कई लोगों का एक्स अकाउंट बंद

लेखन गजेंद्र
Apr 29, 2025
01:05 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में तनाव है और लगातार कार्रवाई जारी है। भारत के खिलाफ लगातार विवादित बयान दे रहे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी सेना की खबरें देने वाले अकाउंट को भी बंद किया गया था। इसके अलावा 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को सरकार पहले ही बंद कर चुकी है।

प्रतिबंध

पत्रकारों के भी एक्स अकाउंट बंद किए गए

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के अलावा भारत सरकार ने कई अन्य पाकिस्तानी लोगों के एक्स अकाउंट प्रतिबंधित किए हैं। इनमें पत्रकार भी शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) और ISI से जुड़े कई पाकिस्तानी पत्रकारों के एक्स अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है। इनमें से कुछ पत्रकार अभी भी भारतीय मीडिया संगठनों में काम कर रहे हैं। इनके ऊपर भारत में फर्जी खबरें और गलत सूचना फैलाने का आरोप है।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का एक्स अकाउंट बंद होने को कांग्रेस ने सराहा