LOADING...
पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान, बोले- यह सत्ता के खिलाफ बगावत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बयान दिया है

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान, बोले- यह सत्ता के खिलाफ बगावत

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
11:47 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का पहला बयान आया है। उसने कहा कि हिंसा से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 92 प्लस चैनल से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है। ये भारत के खिलाफ विदेशी हस्तक्षेप की कार्रवाई नहीं है, बल्कि स्थानीय विद्रोह है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है।

बयान

क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री?

ख्वाजा आसिफ ने कहा, "इसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। भारत के तथाकथित राज्यों ने बगावत की हुई है। नागालैंड से कश्मीर तक, दक्षिण, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में, सभी जगह दिल्ली में हुकूमत के खिलाफ बगावत है। यह स्थानीय विद्रोह है। लोगों को सत्ता परेशान कर रही है, जिसमें अल्पसंख्यक भी शामिल है। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम किसी भी सूरत में आतंकवाद का समर्थन नहीं करते। बेगुनाह लोग इसका निशाना नहीं बनना चाहिए।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री