पाकिस्तान: आम चुनाव के दौरान खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान में आतंकवादी हमले जारी हैं। गुरुवार को आम चुनाव के मतदान के दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी धमाका हुआ, जिसमें 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। धमाका डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची में हुआ। यहां आतंकियों ने एक पुलिस वैन को निशाना बनाया। हादसे में 2 अन्य घायल हुए हैं। इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों से मुठभेड़ भी की। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर आधे घंटे तक गोलीबारी की
खबरों के मुताबिक, हमलावरों ने विस्फोट करने से पहले करीब 30 मिनट से अधिक समय तक लगातार सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मामले पर रिपोर्ट तलब की है। लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव का मतदान शाम 5ः00 बजे तक होना है। पाकिस्तान में कई जगह इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं निलंबित हैं।
लगातार 3 दिन से हो रहे धमाके
पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में पिछले 3 दिनों से लगातार धमाके हो रहे हैं। बुधवार को बलूचिस्तान के 2 जिलों में आतंकी धमाके हुए थे, जिसमें करीब 28 लोगों की मौत हो गई थी और 40 से अधिक घायल हुए थे। इससे पहले मंगलवार को भी मकरान डिवीजन और क्वेटा में राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों पर 9 ग्रेनेड फेंके गए थे। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पिछले एक साल से आतंकी धमाके जारी हैं।