
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में एक स्कूल के पास रिमोट कंट्रोल से धमाका, 5 बच्चों समेत 7 मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान में एक बार फिर अशांति बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को आतंकी घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है।
आतंकियों ने प्रांत में मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक पर एक स्कूल के पास सुबह 8:35 बजे रिमोट से धमाका किया है, जिसमें जान गंवाने वाले 7 लोगों में 5 बच्चे शामिल हैं।
घटना में 22 से अधिक लोग घायल हैं, जिसमें भी अधिकतर बच्चे ही हैं। बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।
धमाका
मोटरसाइकिल से किया गया धमाका
घटना के बाद कलात डिवीजन के आयुक्त नईम बाजई ने बताया आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बम का इस्तेमाल किया है, जिसे मोटरसाइकिल में लगाया गया था।
जैसे ही मोटरसाइकिल पुलिस की मोबाइल वैन के पास पहुंची, रिमोट से धमाका किया गया। विस्फोट में कई वैन और ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हुए हैं।
घटना के बाद अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया गया है। अस्पतालों में बच्चों के परिजन की चीख पुकार मची हुई है। 5 बच्चों की हालत गंभीर है।
निंदा
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा की
डॉन वेबसाइट के मुताबिक, घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस इलाके और अस्पताल पर नजर रख रही है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ' यह अमानवीय है। हम निर्दोष बच्चों और लोगों की हत्या का बदला लेंगे। शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को भी आतंकवादियों पर नजर रखने की जरूरत है। आतंकवाद के राक्षस से केवल एकजुट होकर ही लड़ा जा सकता है।'
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद का वीडियो
🚨A powerful #explosion was heard in the #Mastung district of #Balochistan, targeting a police van. Authorities confirmed that 07 people, including 05 school children, lost their lives in the #blast. Around 30 individuals were injured in incident.#BalochistanBleeds #Shocking pic.twitter.com/eGE3wSuEcD
— KashmirFact (@Kashmir_Fact) November 1, 2024
आतंकवाद
खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में कम नहीं हो रही आतंकी घटनाएं
2021 में अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद पाकिस्तान सरकार के साथ प्रतिबंधित TTP का संघर्ष विराम नवंबर, 2022 में खत्म हुआ था, जिसके बाद से यहां आतंकी हमले बढ़ गए हैं।
आतंकी संगठन बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में अब तक कई बड़े हमले कर चुके हैं। खैबर पख्तूनख्वा TTP का गढ़ माना जाता है।
अभी 25 अक्टूबर को खैबर पख्तून में अफगान सीमा पर 10 पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने गोलियों से भून दिया था।