Page Loader
सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने बोली आतंकी हाफिज सईद जैसी भाषा
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली

सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने बोली आतंकी हाफिज सईद जैसी भाषा

लेखन गजेंद्र
May 23, 2025
09:51 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों की भाषा में कोई अंतर नहीं रह गया है। ऐसा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी भारत को धमकी देते हुए, आतंकी हाफिज सईद जैसी भाषा बोलता दिख रहा है। सैन्य अधिकारी चौधरी एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए 'सिंधु जल समझौते' पर भारत को धमकी दे रहे थे।

धमकी

सैन्य प्रवक्ता ने क्या दी धमकी?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ अपना जल समझौता तोड़ दिया है, जिसका जिक्र करते हुए सैन्य प्रवक्ता चौधरी ने कहा, "यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे।" ठीक ऐसा भाषण लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का संस्थापक और 2008 में 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने भी दिया था। उसने भारत को धमकी देते हुए कहा था, "अगर तू पानी बंद करेगा, तो इंशाअल्लाह हम तेरी सांस बंद करेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

पाक सेना के प्रवक्ता और हाफिज सईद का बयान