Page Loader
पहलगाम हमले का साजिशकर्ता लश्कर का कमांडर पाकिस्तान में भारत विरोधी रैली में दिखा
पाकिस्तान में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड खालिद सैफुल्ला कसूरी रैली में शामिल हुआ

पहलगाम हमले का साजिशकर्ता लश्कर का कमांडर पाकिस्तान में भारत विरोधी रैली में दिखा

लेखन गजेंद्र
May 29, 2025
02:30 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का कमांडर सैफुल्ला कसूरी बुधवार को पाकिस्तान में खुलेआम रैली करते दिखा। उसने पंजाब प्रांत में परमाणु परीक्षणों की वार्षिक स्मृति 'यौम-ए-तकबीर' के मौके पर पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (PMML) द्वारा आयोजित रैली में हिस्सा लिया था। रैली में कसूरी ने पाकिस्तानी राजनीतिक नेताओं और अन्य वांछित आतंकवादियों के साथ मंच साझा किया। रैली में भारत विरोधी नारे भी लगाए गए।

वांछित

'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकी के नाम पर सड़क और अस्पताल बनाने का ऐलान

पंजाब के कसूर में आयोजित रैली में कसूरी ने कहा, "मुझे पहलगाम आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड बताया गया, अब मेरा नाम पूरी दुनिया में मशहूर है।" भीड़ को संबोधित करते हुए कसूरी उर्फ खालिद ने इलाहाबाद में 'मुदस्सिर शहीद' के नाम पर एक केंद्र, सड़क और अस्पताल बनाने की योजना की घोषणा की। कसूरी ने जिस मुदस्सिर के नाम की घोषणा की है, वह पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारा गया आतंकवादी था।

आतंकवादी

रैली में हाफिज सईद का बेटा भी शामिल

रैली में LeT के संस्थापक हाफिज सईद का बेटा और भारत द्वारा घोषित आतंकवादी तल्हा सईद भी शामिल था, उसने भी उग्र भाषण दिया। बता दें, PMML लश्कर का राजनीतिक मोर्चा माना जाता है, जिससे तल्हा 2024 का चुनाव लाहौर सीट से लड़ चुका है और हारा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' में मुदस्सिर के अलावा लश्कर के कई आतंकी मारे गए थे।