इजरायल-हमास युद्ध के बीच ओसामा बिन लादेन का अमेरिका को लिखा पत्र वायरल, क्या है इसमें?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच वर्ष 2002 में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का अमेरिका के लिए लिखा गया एक पत्र अचानक चर्चा में आ गया है। यह पत्र सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर काफी तेजी से वायरल है। पत्र में लादेन ने अमेरिका में अंजाम दिए 9/11 के हमले के कारण को बताया है। साथ ही अमेरिका में जिहाद छेड़ने की बात कही है। पत्र में फिलिस्तीन पर हमलों और सैन्य शासन का भी विरोध किया गया है।
क्या-क्या लिखा है पत्र में?
लादेन द्वारा 8 पन्नों का यह पत्र अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमले के बाद 24 नवंबर, 2002 को लिखा गया है। इसमें फिलिस्तीन के बारे में लिखा है, "फिलिस्तीन दशकों से कब्जे में है और आपके किसी भी राष्ट्रपति ने 11 सितंबर के बाद तक इसके बारे में बात नहीं की।" लादेन ने लिखा, "फिलिस्तीन को बंदी नहीं बनाया जाएगा क्योंकि हम उसकी बेड़ियों को तोड़ने की कोशिश करेंगे।" लादेन ने कश्मीर में अत्याचार के भी आरोप लगाए।
कैसे सामने आया पत्र?
द गार्डियन अखबार के सहयोगी प्रकाशन द ऑर्ब्जवर ने इस पत्र की मूल कॉपी 2002 में प्रकाशित की थी, जिसके बाद द गार्डियन ने इसे अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया था। यह पत्र कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद 15 नवंबर को द गार्डियन ने यह पत्र अपनी वेबसाइट से हटा दिया। टिकटॉक उपयोगकर्ता इस पत्र को ओसामा बिन लादेन का समर्थन करते हुए वायरल कर रहे थे।
ये पत्र हुआ है वायरल
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेरिका के वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को वर्ष 2011 में अमेरिकी सेना द्वारा पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया गया था। एक इमारत में रात के समय एक साहसी छापे में अमेरिकी सेना की SEAL टीम ने लादेन को मौत के घाट उतारा था।