Page Loader
उत्तर कोरिया: विदेशी टीवी शो देखने पर 30 बच्चों की गोली मारकर हत्या की गई- रिपोर्ट
उत्तर कोरिया में 30 बच्चों की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

उत्तर कोरिया: विदेशी टीवी शो देखने पर 30 बच्चों की गोली मारकर हत्या की गई- रिपोर्ट

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2024
05:16 pm

क्या है खबर?

उत्तर कोरिया में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक रिपोर्ट की मानें तो यहां 30 बच्चों को विदेशी टीवी शो देखने पर मौत के घाट उतार दिया गया। यह दावा दक्षिण कोरिया के न्यूज आउटलेट चोसुन टीवी और कोरिया जोंगआंग डेली ने किया है। इसमें कहा गया है कि बच्चों को दक्षिण कोरिया के के-ड्रामा देखने के कारण सार्वजनिक रूप से गोली मारी गई है। बता दें कि उत्तर कोरिया में मीडिया प्रसारण को लेकर सख्ती है।

सजा

तस्करी कर लाए गए थे पायरेटेड USB स्टिक

रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया में विदेशी शो प्रतिबंधित होने के कारण टीवी कार्यक्रमों को पायरेटेड USB स्टिक के माध्यम से सीमा पार से तस्करी कर लाया गया था। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने कोरिया जोंगआंग डेली को बताया कि सभी जानते हैं कि उत्तर कोरियाई अधिकारी 3 तथाकथित 'बुरे' कानूनों के आधार पर निवासियों पर सख्ती से नियंत्रण रखते हैं तथा उन्हें कठोर दंड देते हैं।

पुष्टि

बच्चों की मौत की हुई पुष्टि?

उत्तर कोरिया में 30 बच्चों के मारे जाने की खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उत्तर कोरिया में मानवाधिकार समिति के कार्यकारी निदेशक ग्रेग स्कारलाटोइउ ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि बाहर से आने वाली सूचनाओं पर तीव्र कार्रवाई से उत्पन्न परिस्थितियों में ये रिपोर्ट निश्चित रूप से विश्वसनीय है। वहीं उत्तर कोरिया के भगोड़े व्यक्ति ने कहा कि 2020 में माता-पिता से कहा गया था कि बच्चों को अशुद्ध वीडियो के संपर्क से दूर रखें।