Page Loader
उत्तर कोरिया: ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए रोने लगे तानाशाह किम जोंग
उत्तर कोरिया के किम जोंग उन रो पड़े

उत्तर कोरिया: ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए रोने लगे तानाशाह किम जोंग

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2023
04:06 pm

क्या है खबर?

उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह महिलाओं को संबोधित करते हुए रो पड़े। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, प्योंगयांग में माताओं के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने देश में घटती प्रजनन दर पर चिंता जताई। उन्होंने महिलाओं से अधिक बच्चे पैदा करने और उनको कम्युनिस्ट की तरह बड़ा करने की भावुक अपील की। भाषण के दौरान वह रूमाल से आंसू पोछते रहे। उनके साथ महिलाएं भी रोने लगीं।

अपील

किम जोंग ने क्या कहा?

रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग ने कहा, "प्रजनन दर में गिरावट को रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल करना सभी परिवारों की जिम्मेदारी है, जिन्हें हमें माताओं के साथ काम करते समय संभालना होगा। मुझे जब भी पार्टी और देश के कामों को सुलझाने में दिक्कत होती है, तब मैं हमेशा माताओं के बारे में सोचता हूं।" बता दें कि उत्तर कोरिया में प्रजनन दर 1.8 है, जबकि पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में यह और कम 0.78 है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए, किम जोंग के साथ महिलाओं ने भी आंसू बहाए