
पाकिस्तान: चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया
क्या है खबर?
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अवमानना के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान और उनकी सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
चुनाव आयोग ने पिछले साल इमरान के अलावा फवाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ भी अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी।
आरोप है कि इन्होंने आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ कथित तौर पर असंयमित भाषा का इस्तेमाल किया था।
कार्रवाई
चुनाव आयोग के सामने पेश नहीं हुए इमरान और फवाद
जानकारी के मुताबिक, निसार दुर्रानी की अध्यक्षता वाली चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय पीठ ने यह आदेश जारी किया। PTI के दोनों नेता कई चेतावनी के बाद भी मंगलवार को पीठ के सामने पेश नहीं हुए थे। मामले की सुनवाई अब 25 जुलाई तक स्थगित कर दी गई।
पीठ ने उमर को वारंट से बख्श दिया क्योंकि उनके वकील ने आयोग को बताया कि उमर को एक अन्य मामले में भाग लेना है और एक चिकित्सा नियुक्ति भी करनी है।