LOADING...
नेपाल: राष्ट्रपति पौडेल की तबीयत खराब, एयरलिफ्ट करके लाए जा रहे AIIMS 
नेपाली राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को दिल्ली AIIMS इलाज के लिए लाया जा रहा (तस्वीर: ट्विटर/@subedi2015)

नेपाल: राष्ट्रपति पौडेल की तबीयत खराब, एयरलिफ्ट करके लाए जा रहे AIIMS 

लेखन गजेंद्र
Apr 19, 2023
10:40 am

क्या है खबर?

नेपाल के नवनियुक्त राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मेडिकल इमरजेंसी के कारण एयरलिफ्ट करके भारत लाया जा रहा है। उनको दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया जाएगा। सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें मंगलवार को नेपाल के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालात न सुधरने पर उन्हें दिल्ली लाया जा रहा है। राष्ट्रपति पौडेल की जांच में उनके फेफड़ों में संक्रमण होने की बात सामने आई है।

तबीयत

महीने में दूसरी बार हुए अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति पिछले 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे थे और ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पौडेल महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में पेट में दर्द की शिकायत के बाद वह अस्पताल लाए गए थे। उनका हाल जानने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' भी अस्पताल पहुंचे।