Page Loader
नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड इसी महीने आ सकते हैं भारत, बिजली समझौते पर करना चाहते हैं बात
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड इस महीने भारत दौरे पर आ सकते हैं (तस्वीर: ट्विटर/@cmprachanda)

नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड इसी महीने आ सकते हैं भारत, बिजली समझौते पर करना चाहते हैं बात

लेखन गजेंद्र
Apr 03, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इस महीने के दूसरे हफ्ते में नई दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, दोनों ओर से तिथियों की घोषणा अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि प्रचंड इस दौरे में 25 साल पुराने अपनी बिजली बेचने संबंधी समझौते पर बात करना और उस पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं। प्रचंड के भारत पहुंचने से पहले समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत में नौकरशाही स्तर इस पर सहमति जरूरी है।

दौरा

नेपाल ने फरवरी में रखा था प्रस्ताव

फरवरी के अंत में भारत में ऊर्जा सहयोग पर संयुक्त संचालन समिति (JSC) की 10वीं सचिव स्तर की बैठक के दौरान नेपाल ने इस तरह के सौदे का प्रस्ताव रखा था। नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) में बिजली व्यापार निदेशक प्रबल अधिकारी ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नेपाल एक प्रस्ताव पेश करेगा, जिसकी भारत जांच करेगा। वर्तमान में नेपाल को भारतीय बिजली बाजारों में 10 जलविद्युत परियोजनाओं द्वारा उत्पादित 452.6 मेगावाट बिजली बेचने की अनुमति है।