Page Loader
नेपालः पूर्व माओवादी नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, शपथ ली
पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली (तस्वीरः ट्विटर/@cmprachanda)

नेपालः पूर्व माओवादी नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, शपथ ली

लेखन गजेंद्र
Dec 26, 2022
07:41 pm

क्या है खबर?

नेपाल में पूर्व माओवादी नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने आज प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने एक दिन पहले प्रचंड को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था, जिसके बाद आज शीतल निवास में आधिकारिक शपथ समारोह का आयोजन हुआ। 68 वर्षीय प्रचंड ने तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। प्रचंड ने रविवार को 275 सदस्यों वाली नेपाली संसद में 169 सदस्यों के समर्थन का पत्र राष्ट्रपति को सौंपा था।

शपथ

ऐन वक्त पर प्रचंड ने पलटी थी बाजी

प्रचंड ने चुनाव में 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी नेपाली कांग्रेस से हाथ मिलाया था, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया और केपी ओली से जा मिले। चुनाव में CPN-UML पार्टी को 78, CPN-माओवादी को 32, पहली बार चुनाव लड़ी राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी को 20, जनता समाजवादी पार्टी को 12 और जनमत पार्टी को 6 सीटें मिलीं। बता दें, प्रचंड ने 13 साल भूमिगत रहकर सशस्त्र संघर्ष के बाद 2006 में शांति समझौता किया।