Page Loader
नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस के विमान के इंजन में लगी आग, काठमांडू में हुई आपातकालीन लैंडिंग
नेपाल में बुद्धा एयरलाइंस के विमान की आपातकालीन लैंडिंग (फाइल तस्वीर: एक्स/@AirBuddha)

नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस के विमान के इंजन में लगी आग, काठमांडू में हुई आपातकालीन लैंडिंग

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

नेपाल में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां की बुद्धा एयरलाइंस के विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसे आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रूप से काठमांडू हवाई अड्डे पर उतारा गया। काठमांडू से भद्रपुर जा रहे विमान में चालक दल के 4 सदस्यों समेत 76 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक बयान में बताया कि उड़ान ने वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑम्निडायरेक्शनल रेंज (VOR) लैंडिंग की है।

घटना

VOR क्या होता है?

VOR के जरिए सिग्नल का उपयोग कर हवाई जहाज को नेविगेट और लैंड किया जा सकता है। इसके जरिए पायलट विमान को हवाई पट्टी के साथ लाइन-अप करते हैं। यह तकनीक तब उपयोग में लाई जाती है, जब कई कारणों से पायलट को स्पष्ट रूप से कुछ दिखाई न दे रहा हो। आग की जानकारी मिलते ही पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए। इंजन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसा

कजाकिस्तान और दक्षिण कोरिया हादसे के बाद यात्री सहमे

कजाकिस्तान और दक्षिण कोरिया में विमान हादसों के बाद यात्री सहमे हुए हैं। बुद्धा एयर के विमान में भी यात्रियों ने सुरक्षित लैंडिंग के बाद राहत भरी सांस ली। दक्षिण कोरिया में पिछले सप्ताह मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जेजू एयर का विमान लैंडिंग गियर के खराब होने से हवाई पट्टी पर फिसल गया था, जिससे 179 यात्री मारे गए थे। इससे एक दिन पहले कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 38 जान गई थी।