नेपाल: भूस्खलन की चपेट में आने से 2 बसें बहीं; 7 भारतीयों की मौत, 60 लापता
नेपाल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां नारायणघाट-मुगलिंग सड़क खंड के सिमलताल में भूस्खलन की चपेट में आकर 2 बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। हादसे में 7 भारतीयों की मौत हुई, जबकि 60 से अधिक लापता हैं। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि एंजेल डीलक्स बस काठमांडू और गणपति डीलक्स बस गौर जा रही थी। दोनों बसों में क्रमशः 24 और 41 लोग सवार थे। हादसा तड़के 3:30 बजे हुआ।
3 यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के दौरान गणपति डीलक्स बस से 3 यात्री कूद गए और उन्होंने अपनी जान बचाई। लापता लोगों की तलाश में पूरा अमला जुटा हुआ है। इसकी सड़क खंड पर एक और बस पर चट्टान गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। हालांकि, अन्य यात्री घायल हैं। हादसे को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने एक्स पर दुख जताया है। उन्होंने सभी एजेंसियों और प्रशासन को बचाव कार्य में लगने के आदेश दिए हैं।
नारायणघाट सड़क खंड काफी समय से था बंद
नेपाल में बारिश के कारण सड़क विभाग ने कुछ दिन पहले ही नारायणघाट काठमांडू सड़क खंड को बंद कर दिया था। यहां भूस्खलन की आशंका को देखते हुए 15 दिन से यह मार्ग बंद था। इस बीच यातायात सेवा बहाल हो गई और बसें मार्ग से निकलने लगीं। नेपाल में अन्य कई जगह भी भूस्खलन की खबरें आई हैं। मलबा गिरने से यातायात प्रभावित है। हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों की पहचान नहीं हुई है।