
म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,700 से अधिक, 4,500 से अधिक लोग घायल
क्या है खबर?
म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,700 से अधिक हो गई है, जबकि 441 लोग अब भी लापता हैं।
म्यांमार के सैन्य नेता मिन आंग ह्लाइंग ने मंगलवार को बताया कि मृतकों की संख्या 2,719 हो गई है और 4,521 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने मीडिया को बताया कि बचावकर्मी जैसे-जैसे ढही इमारतों के मलबे को हटा रहे हैं तो उसमें मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंकाएं बढ़ती जा रही है।
भूकंप
मांडले में ज्यादा लोगों की जान गई
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों की मानें तो सबसे अधिक मृतकों की खबर म्यांमार के दूसरे बड़े शहर मांडले से आ रही है, जो भूकंप का केंद्र था। इसके बाद नेपीडॉ में भी हताहत मिल रहे हैं।
म्यांमार में मंगलवार को कुछ मिनट के लिए खोज औ बचाव कार्य को रोक दिया गया था क्योंकि लोग पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट खड़े हुए थे।
सैन्य सरकार ने आपातकाल की स्थिति घोषित की है, क्योंकि बचाव अभियान लगातार जारी है।
मदद
सहायता पहुंचाने में मुश्किल
म्यांमार के बचाव दलों का कहना है कि जरूरतमंदों को आश्रय, भोजन और पानी की तत्काल जरूरत है, लेकिन मदद उनके पास नहीं पहुंच पा रही है।
म्यांमार में सहायता संगठनों ने भोजन, पानी और चिकित्सा आपूर्ति की कमी की चेतावनी दी है, जिससे हज़ारों विस्थापित निवासियों को बाहर सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
वहीं बचाव टीमें जीवित बचे लोगों का पता लगाने और जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई हैं।