
सिडनी के मॉल में चाकूबाजी में 5 की मौत, पुलिस ने संदिग्ध को भी मारी गोली
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक मॉल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। हाथ में बंदूक और चाकू लिए एक अज्ञात हमलावर ने कम से कम 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है। ये घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में हुई है। घटना के पीछे का उद्देश्य और हमलावर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं
Multiple stabbings have been reported at a shopping center in Sydney, Australia
— Sputnik (@SputnikInt) April 13, 2024
A police operation is underway at a busy mall near Bondi Beach after the suspected attack, according to a news site.
Hundreds of visitors have been evacuated following the suspected terrorist… pic.twitter.com/Fz2a9kTuG2
पुलिस
मॉल से सैकड़ों लोगों को निकाला गया
घटना पर न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि पूरे मॉल की घेराबंदी कर ली गई है और सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ को मॉल से भागते और हाथ में चाकू लिए हमलावर को देखा जा सकता है।
फिलहाल मॉल को बंद कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है।