सिडनी के मॉल में चाकूबाजी में 5 की मौत, पुलिस ने संदिग्ध को भी मारी गोली
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक मॉल में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। हाथ में बंदूक और चाकू लिए एक अज्ञात हमलावर ने कम से कम 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया है। ये घटना वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में हुई है। घटना के पीछे का उद्देश्य और हमलावर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं
मॉल से सैकड़ों लोगों को निकाला गया
घटना पर न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि पूरे मॉल की घेराबंदी कर ली गई है और सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ को मॉल से भागते और हाथ में चाकू लिए हमलावर को देखा जा सकता है। फिलहाल मॉल को बंद कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है।