Page Loader
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप की धमकियों पर कहा- कोई क्यों डरेगा?
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि वह ट्रंप से नहीं डरतीं (तस्वीर: एक्स/@Claudiashein)

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने ट्रंप की धमकियों पर कहा- कोई क्यों डरेगा?

लेखन गजेंद्र
Feb 20, 2025
06:51 pm

क्या है खबर?

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम का कहना है कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों से डर नहीं लगता क्योंकि उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त है। दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शीनबाम से पत्रकारों ने पूछा कि क्या मैक्सिकन राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों से डरते हैं, तो उन्होंने कहा, "नहीं। मुझे लोगों का समर्थन प्राप्त है। किसी के पास निश्चितता और दृढ़ विश्वास हो और वह जानता हो कि उसके सिद्धांत क्या हैं, तो उसे डर क्यों लगेगा?"

बयान

मेक्सिको की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं होने दूंगी- शिनबाम

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ड्रग माफिया का बचाव नहीं करती, लेकिन संप्रभुता का बचाव करती है, अगर इसका उल्लंघन हुआ, तो मातृभूमि की रक्षा के लिए पूरा देश मौजूद है। शिनबाम ने ट्रंप के टैरिफ और आव्रजन समेत अन्य कदमों पर चिंता दूर करते हुए कहा कि दोनों सरकारों के बीच बातचीत चल रही है। बता दें, ट्रंप मेक्सिको को सामूहिक निर्वासन, भारी व्यापार शुल्क तथा ड्रग माफिया से निपटने के लिए सैन्य हस्तक्षेप की धमकियां दे चुके हैं।

विवाद

ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाया था ड्रग कार्टेल चलाने का आरोप

मेक्सिकन राष्ट्रपति का यह बयान तब आया, जब एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि मेक्सिको "ड्रग कार्टेल द्वारा चलाया जाता है", जो आपराधिक संगठन हैं और उसे अमेरिकी सरकार ने आतंकवादी बताया है। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि मेक्सिकन अधिकारियों ने लाखों लोगों को अवैध रूप से अमेरिका भेजा। उन्होंने आव्रजन के प्रवाह को रोकने के लिए मदद की पेशकश की। बता दें, दोनों देशों के अधिकारी तमाम मुद्दों पर बातचीत के लिे इस सप्ताह वाशिंगटन में मिलेंगे।