रंग के कारण राजपरिवार ने मेरे बेटे को नहीं दी राजकुमार की उपाधि- मेगन मार्केल
ब्रिटेन के राजकुमार हैरी की पत्नी मेगन मार्केल ने अमेरिकी टीवी होस्ट ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रिटेन के शाही परिवार ने उनके बेटे को उसके रंग को लेकर चिंताओं के कारण राजकुमार नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि जब वह गर्भवती थी, तब इस बात को लेकर चिंताएं जाहिर की जाती थीं कि बच्चे का रंग कितना काला होगा। उन्होंने आत्महत्या करने के ख्याल अपने मन में आने की बात भी कही।
मेगन बोलीं- हमारे बेटे के पास सुरक्षा नहीं
इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे आर्ची को 'राजकुमार' की उपाधि न मिलने पर मेगन मार्केल ने कहा कि उन्हें इस खबर से झटका लगा था क्योंकि यह सिर्फ एक उपाधि नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा से भी संबंधित है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ी उपाधि मां है, लेकिन हमारे बेटे के पास कोई सुरक्षा नहीं है। वह शाही परिवार का पहला गैर-गोरा पोता है। उसे वह जगह नहीं दी गई, जो परिवार के बाकी नाती-पोतों को दी जाती है।"
बेटे के रंग को लेकर जाहिर की जाती थीं चिंताएं- मेगन
मेगन ने कहा कि वो नियम जिनके तहत उनके बेटे को राजकुमार की उपाधि मिलती, उन्हें तब बदला गया, जब वह गर्भवती थीं। ओपरा के यह पूछने पर कि क्या ऐसा रंग के कारण किया गया, उन्होंने कहा, "जब मैं गर्भवती थी, तब यह तय हुआ था कि कि उसे सुरक्षा और उपाधि नहीं मिलेगी। इसके अलावा इस बात को लेकर चिंताएं और बातचीत होती थीं कि जब वह पैदा होगा तो उसकी त्वचा का रंग कितना काला होगा।"
मेगन ने नहीं बताया किसने कही थीं रंग से संबंधित बातें
मेगन ने इंटरव्यू में यह नहीं बताया कि राजपरिवार के किस सदस्य ने उनसे ये बातें कही थीं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है ये बताना उनकी साख़ को धूमिल कर देगा। मुझे ये बात हैरी ने बताई थी क्योंकि उनसे ऐसी बातें की जाती थीं।"
एक समय मेगन के मन में आने लगे थे आत्महत्या के ख्याल
आत्महत्या के अपने ख्यालों के बारे में बताते हुए मेगन ने कहा कि ब्रिटेन की मीडिया में लगातार आलोचना और हमलों के कारण वह एक समय जिंदा नहीं रहना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि उनके मन में ऐसे ख्याल लगातार आते थे और उन्होंने संस्था (राजपरिवार) से इस बारे में बात भी की, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। उन्होंने कहा, "मैं मदद की भीख मांगते हुए ईमेल किए, कहा कि मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं।"
शादी के बाद से पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं देखे- मेगन
अस्पताल जाने के बारे में मेगन ने कहा कि वह यही करना चाहती थीं, लेकिन वह महल पर उबर तक नहीं बुला सकती थीं। उन्होंने कहा, "जब मैं परिवार के साथ जुड़ी, वह आखिरी बार था जब मैंने अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और मेरी चाबियां देखीं।" ओपरा ने जब कहा कि ऐसा लगता है कि आप फंस गई थीं और आत्महत्या के किनारे पर होने के बावजूद आपको मदद नहीं मिल रही थी तो उन्होंने कहा कि यही सच है।
हैरी बोले- मुझे लगा इतिहास खुद को दोहरा रहा है
इंटरव्यू के दौरान राजकुमार हैरी ने अपनी पत्नी के आत्महत्या के ख्यालों पर कहा कि उन्हें डर था कि इतिहास खुद को दोहराने वाला है। बता दें कि हैरी की मां प्रिंसेज डायना की भी मीडिया में काफी आलोचना होती थी। उन्होंने कहा, "इस बार जो उनकी मां के साथ हुआ, उससे भी ज़्यादा खतरनाक होता दिख रहा था क्योंकि इस बार मामला नस्लीय पहचान से भी जुड़ा था और सोशल मीडिया का प्रभाव भी काफी बड़ा हो चुका है।"
सीनियर रॉयल का पद छोड़ना नहीं चाहते थे, बस विराम चाहते थे- हैरी
हैरी ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि उनके परिवार ने मेगन का बचाव नहीं किया। ओपरा के यह पूछने पर कि क्या उन्होंने समर्थन की कमी के कारण 'सीनियर रॉयल' का पद छोड़ा, उन्होंने कहा, "जी, लेकिन हमने कभी छोड़ा नहीं।" उन्होंने साफ किया कि वे रॉयल का पद छोड़ना नहीं चाहते थे, बल्कि थोड़ा विराम लेना चाहते थे। लेकिन जब शाही परिवार ने उनसे सुरक्षा छीन ली, तब उन्होंने अमेरिका में बसने का फैसला लिया।
हैरी ने शाही पद छोड़ने से पहले महारानी को किया था फोन
सीनियर रॉयल का पद छोड़ने समय अपनी दादी और महारानी एलिजाबेथ की अनदेखी करने के आरोपों पर हैरी ने कहा कि फैसले से पहले उन्होंने महारानी से तीन बार फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता राजकुमार चार्ल्स से भी दो बार फोन पर बातचीत की थी जिसके बाद उन्होंने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। हैरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके पिता जो ये सब झेल चुके हैं, उनकी मदद करेंगे।